Paper Leak : जेडीए का लगातार दुसरे दिन एक्शन, जयपुर में फिर चला बुलडोजर
Jan 21, 2023, 09:56 AM IST
Paper Leak : जयपुर (Jaipur News) में दूसरे दिन फिर अवैध इमारत पर बुलडोजर चला. गुर्जर थड़ी पर 5मंजिला अवैध बिल्डिंग पर बुलडोजर चला. पेपरलीक (Rajasthan Paper Leak) प्रकरण में अधिगम कोचिंग की बिल्डिंग तोड़ने के बाद एक्शन लिया गाय. अधिगम (Adhigam Coachin Center) के पास एक और अवैध निर्माण कर बनी बिल्डिंग ध्वस्त की जा रही है.