Rajasthan Paper leak : कैसे मिलेगी नौकरी ! 4 साल में 12 बार पेपर लीक , टोंक में पेपर ना मिलने पर बवाल
Feb 26, 2023, 17:25 PM IST
Rajasthan Paper leak : राजस्थान में पेपर लीक होने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहें है तो वहीं टोंक ( TONK ) में रीट भर्ती परीक्षा मामला परीक्षा के दूसरे दिन आज हुआ हंगामा परीक्षा केंद्र विवेक विद्या निकेतन कॉलेज में हंगामा सामाजिक विज्ञान का था पेपर परीक्षार्थियों ने पेपर के नही पहुँचने पर काटा बवाल कुछ समय बाद में पेपर के बंडल पहुँचने पर आक्रोशित परीक्षार्थियों का हुआ गुस्सा शांत , प्रशासन ने ली राहत की सांस