Rajasthan Phone Tapping Case CM ओएसडी Lokesh Sharma को बड़ी राहत दिल्ली हाई कोर्ट ने लिया फैसला
Aug 30, 2022, 10:02 AM IST
Rajasthan Phone Tapping Case CM OSD Lokesh Sharma got a big relief Delhi High Court took the decision राजस्थान में सियासी संकट के समय फोन टैपिंग से जुड़े मामले में अब 9 नवंबर को फैसला आएगा। तब तक सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा को गिरफ्तारी से राहत बरकरार रखी गई है। हाईकोर्ट में कल करीब दो घंटे तक बहस चली। लोकेश शर्मा की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने पैरवी की। राज्य सरकार ने भी इस केस में पक्ष रखने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता को भेजा था। लोकेश शर्मा की तरफ से बहस पूरी कर ली गई है। गजेंद्र सिंह शेखावत और दिल्ली पुलिस की तरफ से अब आगे बहस और होनी है।