राजस्थान में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- यूपीए सरकार रिमोट से चलती थी
May 31, 2023, 19:21 PM IST
PM Modi In Rajasthan : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के अजमेर में एक जनसभा को संबोधित किया. यह केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महीने भर के अभियान का पहला बड़ा कार्यक्रम है. इस दौरान मोदी ने ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले प्रधानमंत्री के ऊपर सुपरपावर रहा करती थी. यूपीए की सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती थी. पूरे देश में जनता भ्रष्टाचार के विरुद्ध सड़क पर उतरी हुई थी. बड़े-बड़े शहरों में आए दिन आतंकी हमले होते थे.