Sawai Madhopur News : राजस्थान पुलिस ने सफाईकर्मी की बेटी का भरा भात, पेश की मिसाल
Feb 20, 2023, 22:44 PM IST
Sawai Madhopur News, Rajasthan Police : राजस्थान पुलिस आमतौर पर कड़क मिजाजी के लिए जानी जाती है. लेकिन कई बार सामाजिक सरोकार से जुड़कर पुलिस का भावनात्मक चेहरा भी सामने आता है. ऐसा ही एक वाकया सवाई माधोपुर में देखने को मिला. दरअसल सवाई माधोपुर की जिला पुलिस लाइन में पत्नी के साथ सालों से सफाईकर्मी का काम कर रहे कन्हैया लाल की दो पूजा व ज्योति की शादी में पुलिस लाइन के आरआई ओमप्रकाश ने मय पुलिस जवानों के पहुँचकर भात भरा और शादी के खर्च में सहयोग भी किया. देखिए कन्हैयालाल ने इसके बाद क्या कहा-