Rajasthan Police : राजस्थान पुलिस की एसआई गिरफ्तार, किडनैपिंग का आरोप
Mar 05, 2023, 12:41 PM IST
SI Naina Kanwal : दिल्ली पुलिस जब हरियाणा के रोहतक में एक फ्लैट में दबिश देने पहुंची तो दरवाजा राजस्थान पुलिस की SI नैना ने खोला. नैना के हाथ में दो पिस्तौल थी, पुलिस को देख कर नैना ने दोनों पिस्तौल खिड़की से बाहर फेंक दी, पुलिस ने दोनों पिस्तौल बरामद कर ली है. साथ ही नैना को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार भी कर किया है.