उदयपुर मर्डर केस सलमान चिश्ती को बचाना चाहती है राजस्थान पुलिस Nupur Sharma
Jul 07, 2022, 11:06 AM IST
Salman Chishti : सलमान चिश्ती को बचाना चाहती है राजस्थान पुलिस? | Rajasthan Police | Nupur Sharma #nupursharma #salmanchishti #rajasthanpolice सलमान को गिरफ्तार करने गया पुलिसकर्मी उसे सलाह देता नजर आ रहा है.. वीडियो में पुलिसकर्मी सलमान चिश्ती को कह रहा है कि वो खुद के नशे में होने की बात कहे... जिससे की उसे बचाया जा सके.. इस दौरान सलमान चिश्ती नशा करने की बात से इनकार करता है... लेकिन पुलिसकर्मी उसे कहता है कि वो नशे में विवादित बयान देने की बात ही कहे...अब इस पुलिसकर्मी को एपीओ कर दिया गया..। आप भी सुनिये पुलिसकर्मी की सलाह