Rajasthan Politics: शांति धारीवाल पर भड़के अमीन कागजी, कहा-जयपुर का सत्यानाश कर दिया
Apr 05, 2023, 16:19 PM IST
Rajasthan Politics : मंत्री शांति धारीवाल को लेकर अमीन कागजी मुखर हुए. विधायक अमीन कागजी ने बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कि कोटा को चमन कर दिया जयपुर का कर दिया सत्यानाश. धारीवाल मंत्री No-1 कहते है, राजस्थान में कहा काम हो रहा हमें नहीं पता कोटा को ही चमन करते रहेंगे या जयपुर पर भी ध्यान देंगे ? UDH मंत्री धारीवाल घोर अपमान करते है, सारे JEN,AEN, XEN को कोटा ले गए यहां क्या करें ? धारीवाल को जयपुर के लिये समय नही हैं. सीएम गहलोत सभी योजना दे रहे है लेकिन UDH मंत्री धारीवाल कुंडली मारकर बैठे हैं. सभी कोटा ले जाओ और कोटा से सरकार बन जाएगी. देखिए वीडियो-