Rajasthan Politics : अशोक गहलोत के करीबी MLA गणेश घोघरा विधानसभा में क्यों बोले - 2 बोतल तो घर में रखने दो
Mar 01, 2023, 09:15 AM IST
Rajasthan Politics : राजस्थान में विधायकों का वार - पलटवार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है , इसी सिलसिले के बीच राजस्थान विधानसभा से विधायक श्री गणेश घोघरा ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोल दिया है , सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिए हैं आपको बता दें अशोक गहलोत के करीबी हैं MLA गणेश घोघरा , जिन्होंने ऐसी बात बोल की लोग हैरान रह गए , आइए आप भी ,सुनिए विधायक श्री गणेश घोघरा की शराब पर ये बात , आखिर विधायक श्री गणेश घोघरा ने क्यों कहा कि 2 बोतल तो घर में रखने दो !