Rajasthan Politics: सियासी संकट के दौरान 81 विधायकों के इस्तीफे से जुड़ा अपडेट, देखें वीडियो
Feb 16, 2024, 20:40 PM IST
Rajasthan Politics: 81 विधायकों के इस्तीफे देने के मामले में विधानसभा स्पीकर की ओर से हाइकोर्ट ( High Court ) में जवाब पेश किया गया. साथ ही इस्तीफों की कॉपी भी पेश की गई. विधानसभा स्पीकर ( Assembly Speaker ) की ओर से जवाब में कहा गया कि इस्तीफों को लेकर पूर्ववर्ती स्पीकर ने कोई जांच नहीं की. 6 विधायकों को 75 एमएलए के त्यागपत्र लाने के लिए किसने अधिकृत किया. जस्टिस पंकज भंडारी की खंडपीठ ( Division bench of Justice Pankaj Bhandari ) ने 5 मार्च तक सुनवाई टाली है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-