Rajasthan Politics: एक्शन में`हवामहल विधायक`, रात में दारु की दुकान पर पहुंचे बाबा बालमुकुंद आचार्य
Sep 23, 2024, 12:40 PM IST
Rajasthan Politics: राजस्थान में एकबार फिर 'हवामहल विधायक' बालमुकुंद आचार्य एक्शन में नज़र आ रहे हैं, रामगढ़ मोड़, माउंट रोड आदि स्थानों पर रात 8 बजे बाद खुली दुकानों को बंद कराया, स्थानीय पुलिस थाना इंचार्ज को बुलाकर समय पर शराब दुकाने बंद करने के दिए निर्देश