Rajasthan Politics: धीरज साहू के खिलाफ बालमुकुंद का विरोध प्रदर्शन, कहा- `जहां-जहां कांग्रेस वहां - वहां लूट`
Dec 09, 2023, 15:58 PM IST
Rajasthan Politics: सांसद धीरज साहू के खिलाफ जयपुर में विरोध प्रदर्शन, इस सिलसिले में भाजपा नेता बालमुकुंद आचार्य ने कहा, "310 करोड़ से ऊपर की धन राशि अलमारियों में मिली है। इनके झूठे आरोप जनता को पता हैं। जो पैसे इनके पास जमा हैं सभी एजेंसियां निकालेगी। दोषियों को सजा मिलेगी। पूरे देश में जहां जहां कांग्रेस की सरकार रही है वहां-वहां इन्होंने लूट मचाई है।"