चुनावी संक्रांति में कौन काटेगा किसकी पतंग, डोटासरा ने बीजेपी पर तंज कसा तो बेनीवाल बोले...
Jan 13, 2023, 23:08 PM IST
Rajasthan Politics : मकर संक्रांति के मौके पर पतंग बाजी खुब होगी. पर राजस्थान में चल रहे चुनाव संक्रांति में कौन किसकी पतंग काटेगा. कांग्रेस (Rajasthan Congress) को भरोसा है कि राजस्थान में उनकी पतंग उपर जाएगी. तो गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Kataria) कहते हैं कि इनमें वोट कैप्चरिंग ताकत नहीं है. वहीं गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने कहा कि बीजेपी में तो आठ से दस गांठे पड़ चुकी है. वहीं हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) भी इस चुनावी संक्रांति में अपने मांझे में धार चढ़ा रहे हैं.