Rajasthan Politics: राजस्थान की जनता कांग्रेस को विधानसभा से बड़ा सबक लोकसभा में सिखाने वाली है- CM भजनलाल
Rajasthan Lok Sabha Election: जयपुर शहर से BJP प्रत्याशी मंजू शर्मा की नामांकन सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी CM दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा नामांकन सभा में सम्मिलित हुए. नामांकन सभा में CM भजनालल शर्मा सभा को संबोधित कर रहे हैं. CM भजनालल ने कहा- राजस्थान में सभी जगह जा रहा हूं. 2014, 2019 में भी 25 सीट आई थी और जयपुर में तो रामचरण बोहरा को सबसे ज्यादा वोटों से जीता करके भेजा था. जयपुर में 8 आठ लाख से ऊपर जीत की गाड़ी जाएगी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-