Rajasthan lok sabha election: लोकसभा चुनाव में पोस्टर को लेकर कांग्रेस में छिड़ा विवाद | lok sabha election | govind dotasra
Rajasthan lok sabha election: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में पोस्टर पर विवाद छिड़ा है. जालौर-सिरोही ( Jalore-Sirohi ) से लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत ( Lok Sabha candidate Vaibhav Gehlot ) के पोस्टर को लेकर विवाद उपजा. पीसीसी चीफ ( PCC Chief ) गोविंद सिंह डोटासरा ( Govind Singh Dotasara ) का पोस्टर में फोटो नहीं होने पर विवाद उपजा. सीकर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता गोविंद पटेल ( Congress spokesperson Govind Patel ) ने विरोध जताया है. पटेल ने x पर लिखा संगठन सबसे पहले है. गोविंद सिंह डोटासरा की पोस्टर में फोटो नहीं होना कहां तक सही है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-