Rajasthan : राजस्थान के मंदिरों में PM मोदी की भक्ति, फागण आयो रे की तर्ज पर अब मोदी आयो रे
Mar 22, 2023, 20:35 PM IST
Narendra Modi : राजस्थान में 2023 में चुनाव हैं तो 2024 में लोकसभा के चुनाव. और इसका असर प्रदेश में दिखने भी लगा है. सतीश पूनिया ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग पीएम मोदी के कामों का जिक्र करते हुए गाना गा रहे हैं. फागण आयो रे की तर्ज पर अब मोदी आयो रे गाना गा रहे हैं. सतीश पूनिया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- के मोदी आयो रे. देखिए वीडियो-