Congress की लंका में आग लगाने OSD लोकेश शर्मा विभीषण बनकर आते हैं तो मैं उनका स्वागत करूंगा - सतीश पूनिया
Apr 26, 2024, 07:37 AM IST
Lokesh Sharma PC on Phone Taping: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के बीच,फोन टैपिंग मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा के खुलासे पर बीजेपी नेता सतीश पूनिया का कहना है, 'हम हमेशा से कहते रहे हैं कि फोन टैपिंग के लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वह है. राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत... यह एक उदाहरण है कि अशोक गहलोत सत्ता के लिए किस हद तक जा सकते हैं... मेरा मानना है कि अब ..”