`ऑडियो क्लीप मुझे खुद अशोक गहलोत ने सीएम आवास में प्रदान की और कहा....` - OSD लोकेश शर्मा
Apr 26, 2024, 10:40 AM IST
Lokesh Sharma PC on Phone Taping: फोन टैपिंग मामले से जुड़े वायरल ऑडियो क्लिप पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा का कहना है, 'मैं पिछले 3 साल से दावा कर रहा था कि मुझे वो ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया से मिलीं और मैंने उन्हें प्रसारित किया। ...लेकिन, वास्तविकता यह है कि वे ऑडियो क्लिप (जो पहले जारी की गई थीं) मुझे तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक पेन ड्राइव के माध्यम से सौंपी थीं और मुझे तुरंत इसे मीडिया में प्रसारित करने का निर्देश दिया था ..."