Rajasthan Politics सीएम Ashok Gehlot के बयान पर Gajendra Shekhawat का पलटवार
Jun 26, 2022, 16:34 PM IST
सीकर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ERCP योजना को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह ने पलटवार किया है। शेखावत ने कहा कि बिना किसी तथ्यात्मक जानकारी के बिना मेरा नाम घसीट रहे हैं। 2020 से यह मामला चल रहा है. वॉइस सैंपल के लिए मुझे एक बार भी नोटिस नहीं दिया गया..शेखावत ने कहा कि एक साल बाद ACB कोर्ट में गयी। उनकी अपील को कोर्ट ने खारिज कर दिया था। अब कोर्ट ने मुझे मेरा पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजा है. न की वॉयस सैंपल देने के लिए.बावजूद इसके मुझे बार बार इस मामले में घसीट रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब मैं चुप नहीं बैठने वाला। मैं मानहानि का दावा करूंगा। इसके लिए मुझे संविधान ने अधिकार दिया है। मुझे तो बार-बार कहा जा रहा है वॉइस सैंपल के लिए.जबकि मैं पूछना चाहता हूं क्या भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को भी वॉइस सैंपल के लिए नोटिस दिया है. झूठ बोलने की भी एक पराकाष्ठा होती है.