Chomu News : विधायक रामनारायण मीणा के बयान पर गर्माई सियासत, रामलाल ने पूछ लिया भड़कता हुआ सवाल
Apr 19, 2023, 23:40 PM IST
Chomu News : विधायक रामनारायण मीणा के बयान पर सियासत शुरू हो गई है. मीणा के बयान पर बोले बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा- सचिन पायलट के मुद्दे की MLA रामनारायण मीणा ने हवा निकाल दी. कॉंग्रेस के विधायक रामनारायण मीणा ही सवाल उठा रहे. भ्रष्ट मंत्रियों को क्यों नहीं हटा रहे मुख्यमंत्री आखिर मुख्यमंत्री की क्या है मजबूरी? रामलाल ने पूछा क्या सरकार MLA राम नारायण मीणा के सवालों का जवाब देने का दिखाएगी साहस? देखिए वीडियो-