Rajasthan Politics : सचिन पायलट के आवास पर जुटे सैकड़ों समर्थक, ठोल बजाकर पायलट का स्वागत
Jan 16, 2023, 12:10 PM IST
Rajasthan Politics : पायलट (Sachin Pilot)की सियासी उड़ान (Rajasthan politics)की तैयारी जोरो पर , पायलट 16 से 19 जनवरी के बीच नागौर, हनुमानगढ़(Hanumangarh), झुंझुनू (Jhunjhunu) और पाली में सभाएं कर रहे हैं.. कहा जा रहा है कि ये सभाएं संगठन को मजबूत करेंगी,, और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगी.. इन सभाओं पर न सिर्फ बीजेपी (BJP)की , आरएलपी (RLP)की, आप की,, बल्कि गहलोत (CM Ashok Gehlot)खेमे की भी नजर रहेगी