Rajasthan Politics : नागौर का वो चुनावी रण जब चाचा नाथूराम मिर्धा और भतीज रामनिवास में हुआ मुकाबला
Mar 14, 2023, 12:19 PM IST
Rajasthan : नागौर लोकसभा सीट पर 1984 के लोकसभा चुनाव राजस्थान की सियासत में काफी चर्चित है. ये वो चुनाव थे जब राजीव गांधी के कहने पर नाथूराम मिर्धा के सामने उनके भतीज रामनिवास मिर्धा चुनावी मैदान में उतर गए थे. इन चुनावों पर सिर्फ Nagaur ही नहीं, बल्कि जयपुर से लेकर जोधपुर और अजमेर से लेकर अलवर और उदयपुर तक पूरे प्रदेश की नजर थी. आखिरकार कांग्रेस उम्मीदवार Ramniwas mirdha चुनाव जीत गए. वीडियो में देखें पूरा सियासी किस्सा