Paper Leak : महेश जोशी ने पेपर लीक पर दिया बड़ा बयान, कहा कोई ऐसा राज्य नहीं जहां...
May 27, 2023, 17:31 PM IST
Paper Leak : पेपर लीक और भ्रष्टाचार पर मन्त्री महेश जोशी का बड़ा बयान दिया. उन्होने कह कि देश में ऐसा कोई राज्य नहीं, जहां पेपर लीक नहीं हुआ. राजस्थान से ज्यादा पेपर लीक दूसरे राज्यों में हुए. रेल मन्त्री भी बोले कि उनके विभाग में पेपर लीक नहीं. जोशी बोले - लेकिन उनकी जानकारी दुरुस्त नहीं है. पेपर लीक एक सामान्य समस्या के साथ बड़ी चिंता है. हमने सख्त कानून बनाया, कार्रवाई भी की. इसीलिए हम ज़ीरो टॉलरेन्स की बात करते हैं. देखिए वीडियो-