Rajasthan Politics: इस्तीफे के बाद महेश जोशी का पायलट की तरफ इशारा, पार्टी एक्शन पर दिया बड़ा बयान
Feb 18, 2023, 17:07 PM IST
Rajasthan Politics: सरकारी मुख्य सचेतक पद से इस्तीफे के बाद महेश जोशी ने पायलट की तरफ इशारा किया. जोशी ने पार्टी एक्शन पर कहा कि मेरे इस्तीफे पर चलती विधानसभा के बीच फैसला हुआ है.जोशी बोले - इस्तीफा तो मैं बजट से पहले दे चुका था. वही इस इस्तीफे से कार्रवाई भी हो गई और मेरी इच्छा भी पूरी हो गई. जोशी बोले - मुझे इंतजार अब इस बात का है कि, जिन लोगों पर पार्टी के खिलाफ काम करने की और शिकायत हैं. उन लोगों पर अब क्या कार्रवाई होती है? अगर दूसरों पर कार्रवाई हो, तो सब कार्यकर्ताओं में बराबरी का संदेश जाएगा.