Rajasthan Vidhan Sabha: भरे सदन में शांति धारीवाल ने दी गाली, बोलने के फ्लो में भूले गरिमा!
Jul 26, 2024, 16:54 PM IST
Rajasthan Vidhan Sabha 2024: राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही (Rajasthan assembly proceedings) के दौरान UDH की अनुदान मांगों पर शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal)अपनी बात रख रहे थे. इस पर पूर्व मंत्री और कोटा उत्तर विधायक को सभापति संदीप शर्मा ( Sandeep Sharma)ने टोका. संदीप शर्मा ने शांति धारीवाल को समय का हवाला देकर वक्तव्य खत्म करने को कहा तो इस दौरान शांति धारीवाल ने बोलते - बोलते आपा खो दिया और अप शब्द का प्रयोग कर दिया, देखें पूरा मामला