Rajasthan Politics : जयपुर के सेंट्रल पार्क में फिर दौड़ें MLA बलजीत यादव , बेरोज़गार युवाओं की नौकरी का मुद्दा
Feb 06, 2023, 09:35 AM IST
Rajasthan Politics : प्रदेश की गहलोत सरकार (CM Ashok gehlot)को समर्थन देने वाले बहरोड़ (अलवर) के निर्दलीय विधायक बलजीत यादव (MLA baljeet yadav) सोमवार सुबह जयपुर के सेंट्रल पार्क में काले पहन सूर्योदय से दौड़ लगा रहें है ये दौड़ बिना रुके सूर्य अस्त तक चलेगी