Rajasthan Politics: विधायक बोले- सचिन पायलट के लिए दे दूंगा खून का एक - एक कतरा
Sep 12, 2022, 10:20 AM IST
अजमेर के मसूदा से Congress विधायक राकेश पारीक ने सचिन पायलट के लिए कहा कि 'सचिन पायलट के लिए दे दूंगा खून का एक-एक कतरा' वो जिले के देवमाली गांव में एक भजन संध्या कार्यक्रम में बोल रहे थे. बता दें कि पारीक सचिन पायलट समर्थक विधायक माने जाते हैं. Rajasthan कांग्रेस में CM Ashok Gehlot और Sachin Pilot गुट बंटे हुए हैं. सचिन पायलट गुट के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. बयानों में नेता Sachin Pilot को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की जा रही है.