Rajasthan politics: BJP की चौथी परिवर्तन यात्रा गोगामेड़ी मंदिर से होगी शुरु, नीतिन गडकरी दिखाएंगे हरी झंडी
Sep 05, 2023, 13:54 PM IST
Rajasthan politics latest news: बीजेपी की चौथी परिवर्तन यात्रा आज गोगामेड़ी मंदिर हनुमानगढ़ से शुरु होगी. परिवर्तन यात्रा को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह यात्रा 18 दिन में बीकानेर संभाग, झुंझुनू व सीकर जिले से होते हुए गुजरेगी. यह परिवर्तन यात्रा 2128 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इस परिवर्तन यात्रा का समापन अलवर में होगा. जहां बड़ी सभा आयोजित की जाएगी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)-