Rajasthan Politics : खाचरियावास बोले-दिव्या मदेरणा में दम है इसलिए सवाल उठाए
Mar 16, 2023, 14:56 PM IST
Rajasthan Politics : प्रताप सिंह खाचरियावास का समर्थन. कहा-दिव्या मदेरणा अच्छा बोलती है, युवा नेता है. खाचरियावास ने कहा कि वो कोई मुद्दे उठाती है तो सोच समझकर उठाती है. बता दें कि कल राजस्थान विधानसभा में ओसिंया विधायन दिव्या मदेरणा के तल्ख तेवर नजर आए. मदेरणा ने कल मंत्री शांति धारीवाल के बयान पर सवाल उठाए थे.