Rajasthan Politics: जनता को इस बजट से बड़ी उम्मीदें, बजट के पिटारे से राजसमंद को क्या मिलेगा ?
Jul 09, 2024, 13:48 PM IST
Rajasthan Politics: राजस्थान सरकार की ओर से 10 जुलाई को पूर्ण बजट पेश किया जाएगा, लोकलुभावन हो सकता है इसबार का बजट, वहीं आने वाले बजट को लेकर राजसमंद की जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, जनता को प्रदेश सरकार से खासा उम्मीदें हैं, नौकरी से लेकर एजुकेशन, हेल्थ केयर और महंगाई में राहत की उम्मीद जनता को है.. इसके साथ ही गरीब, युवा, कृषि और युवा पर खाना फोकस होगा, देखें वीडियो