Rajasthan Politics: पायलट - चांदना की दोस्ती कैसे बदली दुश्मनी में, इसके पीछे किसका हाथ है
Sep 15, 2022, 15:35 PM IST
पुष्कर की सभा में जूता उछाल कांड के बाद खेल मंत्री Ashok Chandna पूर्व डिप्टी सीएम Sachin Pilot पर खुलकर हमले कर रहे हैं, बयानबाजी के इस सिलसिले ने तेजी पकड़ ली है , पहली बार ऐसे देखने को मिल रहा है कि सचिन पायलट पर गहलोत सरकार का कोई मंत्री इस अंदाज में निशाना साध रहा है