Rajasthan news: पार्टी की हुई हार और गहलोत के OSD लोकेश शर्मा के बयान को लेकर टोंक में बोले पायलट
Dec 04, 2023, 20:38 PM IST
Sachin Pilot ahead from Tonk: शानदार जीत के बाद सचिन पायलच पहुंचे टोंक, वहां पर कार्यकर्ताओं के द्वारा पायलट का जोरदार स्वागत किया गया, इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस की हार पर पायलच ने चुप्पी तोड़ी है, साथ ही गहलोत के OSD लोकेश शर्मा के बयान को लेकर भी पायलट ने बड़ा बयान दिया है, देखें वीडियो