Rajasthan Politics: पायलट के पीठ में घोंपा था छूरा भंवरलाल शर्मा ने, पलटी मार गहलोत का पकड़ा दामन
Oct 10, 2022, 19:11 PM IST
राजस्थान की सियासत में भूचाल ला कर भाजपा के भैरों सिंह शेखावत से लेकर राजस्थान कांग्रेस के अशोक गहलोत सरकार तक के चूले हिलाने वाले 7 बार के विधायक भंवरलाल शर्मा ने 77 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. साल 2020 के जुलाई महीने में सचिन पायलट के साथ अशोक गहलोत सरकार से बगावत कर मानेसर जाने वाले 19 विधायकों में भंवरलाल शर्मा भी शामिल थे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)