Rajasthan Politics: कोटा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, डोटासरा-गुंजल समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज
Jun 25, 2024, 09:28 AM IST
Rajasthan Politics news: कोटा में हुए कांग्रेस के प्रदर्शन को पुलिस ने उग्र मानते हुए दो मुकदमे दर्ज किए हैं, एक FIR PCC चीफ गोविंद डोटासरा,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, MLA अशोक चांदना, MLA चेतन पटेल,MLA सी एल प्रेमी के खिलाफ हुई दर्ज, वहीं दूसरी FIR कांग्रेस नेता प्रह्लाद गुंजल,नईमुद्दीन गुड्डू, मोईजुद्दीन गुड्डू,जिलाध्यक्ष भानुप्रताप, सहित अन्य के नाम, FIR में उग्र प्रदर्शन करने और हैड कांस्टेबल से मारपीट करने के आरोप