Rajasthan Politics : धारीवाल के बयान पर खाचरियावास ने पूछ लिया सबसे तीखा सवाल?
Jun 23, 2023, 20:15 PM IST
Rajasthan Politics : 2023 के चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के नेता ही एक दुसरे पर सवालों के तीखे बाण छोड़ रहे हैं. हाल ही में मंत्री शांति धारीवाल ने स्मार्ट सिटी की रेस में जयपुर को सबसे पिछड़ा बता डाला. और तो और बिना किसी का नाम लिए ये तक कह दिया कि जयपुर से छह-छह विधायक और तीन-तीन मंत्री हैं जो आपस में एक दूसरे की टांग खींचते रहते हैं. मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) के आरोप का जवाब देते हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने उन्हें झूठा करार दिया है कहा कि झूठे बयान देना उनकी आदत है और ऐसे झूठे बयान देकर माहौल बनाते हैं.