Rajasthan politics: कांग्रेस को नहीं, श्रवण कुमार को मिले हैं वोट, सूरजगढ़ विधायक का वीडियो वायरल
Dec 21, 2023, 15:21 PM IST
Rajasthan Politics: सूरजगढ़ से कांग्रेस के विधायक श्रवण कुमार को सबसे ज्यादा एक लाख पंद्रह हजार 684 मत मिले थे, तो वहीं कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, कांग्रेस आलाकमान और नेतृत्व को लेकर कई नेताओं ने समय-समय पर आंखें दिखाई है, साथ ही कांग्रेस का नेतृत्व कमजोर है... इस बात का आभास भी कई बार कांग्रेस नेताओं ने करवाया है। ऐसा ही अब एक वीडियो वायरल हो रहा है झुंझुनूं के सूरजगढ़ से कांग्रेसी विधायक श्रवण कुमार का,वीडियो में वे कांग्रेस की टिकट से ज्यादा खुद के वजूद के दावे कर रहे है और कांग्रेस को आईना दिखा रहे है, जानें पूरा मामला