Rajasthan Politics: नहीं थमा विधानसभा में हंगामा, Mukesh Bhakar के निलंबन से मचा संग्राम
Aug 07, 2024, 09:32 AM IST
Rajasthan Politics latest news: राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में पिछले दो दिनों से हंगामा मचा हुआ है, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच रहा गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है, सदन में दूसरे दिन भी शोरगुल, हंगामा जारी रहा वहीं विधायक मुकेश भाकर (Mukesh Bhakar) निलंबित होने के बाद कांग्रेस के नेता धरना दे रहे हैं, देखें वीडियो