MLA बालमुकुंद आचार्य को धमकी, अपशब्दों के साथ जयपुर के कुछ इलाकों में नहीं आने की चेतावनी
May 30, 2024, 09:37 AM IST
Rajasthan Politics: बालमुकुंदाचार्य को धमकी मिली है, जयपुर शहर के क्षेत्र विशेषों में नहीं आने को लेकर दी गई चेतावनी इतना ही नहीं बल्की विधायक को अपशब्द भी बोले गए, सूत्रों के अनुसार धमकी देने वाले शख्स का नाम समुदाय विशेष से है, इसके साथ ही विधायक कई प्रकार की दी गई गलियां बाकी अन्य बातों को लेकर विधायक बालमुकुंद आचार्य कुछ समय बाद करेंगे खुलासा