Ashok Gehlot : सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ दर्ज होगा मानहानि का केस, गहलोत ने क्यों कहा कि अच्छी बात है केस दर्ज होगा तो

Mar 04, 2023, 17:19 PM IST

Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat ) कोर्ट में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे. शेखावत कोर्ट में जाकर केस फाइल करेंगे. दरअसल, फरवरी में अपने जोधपुर दौरे के दौरान सीएम गहलोत ने सर्किट हाउस में संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी (Sanjivani Credit Cooperative Society) से जुड़े पीड़ितों से मुलाकात की थी, जो करोड़ों रुपये का निवेश करने के बाद दर-दर भटक रहे थे. इस दौरान पीड़ितों ने आरोप लगाया था कि इस स्कैम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल हैं. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने पीड़ित पक्ष की बातों को ध्यान में रखकर न्याय उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया था.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link