Rajasthan Politics : पोस्टर पर राजे की हुई एंट्री, तो सीएम गहलोत का रिएक्शन देखिए
Jan 27, 2023, 19:43 PM IST
Rajasthan Politics : राजस्थान में मुख्यमंत्री का (Rajasthan CM Face)चेहरा कौन होगा, इस बात को लेकर सियासी गर्माहट बनी हुई है. चाहे बीजेपी का खेमा हो या कांग्रेस का.. एक तरफ सचिन पायलट (Sachin Pilot) चुनावी मोड में है तो दुसरी तरफ गहलोत (Ashok Gehlot) ने कह दिया की पागलपन की हद तक राजनीति न करो तब तक आप कामयाब नहीं हो सकते. जहां कांग्रेस में सवाल जवाब का दौर जारी है.. तो वहीं राजस्थान बीजेपी के पोस्टर में अब राजे (Vasundhra Raje) की एंट्री हो चुकी है. इस एंट्री पर सीएम गहलोत ने क्या कहा बताते हैं उससे पहले ये जानिए कि इस पोस्टर के कितने मायने हैं..