Rajasthan politics : दौसा के सियासी मुद्दे क्या है, आरपीएससी के एक्स मेंबर ने बताए कई बड़े राज
Apr 25, 2023, 14:02 PM IST
Rajasthan politics : आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को कुछ समय ही बचा है ऐसे में राजस्थान के सियासी गलियारों में गर्मा गर्मी का माहौल है तो वहीं सभी राजनीतिक पार्टियों ने मैदान पर उतरने के लिए कमर भी कस ली है तो वहीं ZEE Rajasthan की तरफ से ग्राउंड रिपोर्टिंग कर दौसा के हर सियासी मुद्दे पर नज़र बना वहां के इतिहास के कई ऐसे राज लेकर आए हैं जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे