अधूरा रह जाएगा Sachin Pilot का सपना? सवाई माधोपुर सांसद ने बताई अंदर की बात
Jan 20, 2023, 15:00 PM IST
Gehlot-Pilot : सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) सांसद सुखबीर सिंह ने (Sukhbir Singh) गहलोत-सचिन पायलट (Gehlot-Pilot) के बीच चल रहे सियासी बवाल में कूदते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत कांग्रेस (Rajasthan Congress) का एक मजबूत चेहरा है. उनके पास कई विधायक हैं. जबकि सचिन पायलट के पास विधायकों का बहुमत नहीं है. ऐसी स्थिति में वे सीएम बनने का सपना देख रहे हैं, कैसे संभव होगा.