Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? कार्यकर्ताओं से इशारों-इशारों में कही बड़ी बात
Mar 02, 2024, 11:49 AM IST
Rajasthan Loksabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर तेजी से शुरू कर दी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान से भाजपा के वर्तमान कई सांसदों की टिकटे कट सकती है. तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा में नए नेता टिकट लाने के लिए अपना जुगाड़ बिठाने में लगे हुए हैं. इसी बीच बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सांसद व केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का एक बयान सुर्खियों में है. मंत्री कैलाश चौधरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हो सकता है मेरे से कहीं कोई चूक रही हो और आने में देरी हुई हो तो मेरी गलती की सजा मेरे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ना हो क्योंकि देश को ऐसा नेतृत्व भविष्य में दोबारा नहीं मिलेगा. इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कैलाश चौधरी को लोकसभा चुनाव के लिए दोबारा हरी झंडी मिल गई है और उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता को इशारों ही इशारों में संकेत दे दिए हैं.