Rajasthan Politics : बजरंग दल-VHP के नाम पर काम करने वाले लफंडर - सीएम गहलोत
Thu, 23 Feb 2023-12:24 pm,
Rajasthan Politics : राजस्थान में आगामी विधान सभा चुनाव से सियासी गलियारे ऐसी ही गर्माए हुए हैं तो वहीं हाल ही में राजस्थान के भरतपुर में दो मुस्लिम युवकों को हरियाणा में जिंदा जलाने के मामले में प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है , तो इसी सिलसिलेवार में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का लाल मिर्च से भी तीखा बयान बवाल मचा रहा है , देखिए सीएम गहलोत का बयान -