Rajasthan Pollution: पिंकसिटी की हवा में जहर, रातों-रात 300 के पार पहुंचा AQI
Nov 02, 2024, 17:16 PM IST
Rajasthan Air Pollution: राजस्थान में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा हैं और दीपावली पर इसका ग्राफ और ऊपर बढ़ गया है, वहीं बात करें पिंकसीटि तो यहां की हवा में रातों-रात प्रदूषण का जहर घुला है, दीपावली के दिन राजधानी जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में AQI 346 है, पुरे जयपुर का ओवरऑल AQI 138 तक पहुंच गया है. जयपुर में वायु प्रदूषण के अलावा ध्वनि प्रदूषण भी तेजी से बढ़ रहा है, Watch Video