Rajasthan Python Attack: नीलगाय के बच्चे को अजगर ने निगला, इससे ग्रामीणों में दहशत, देखें हैरान करने वाला VIDEO
Sep 05, 2022, 17:40 PM IST
Rajasthan Python attack: बारां जिले के बोरदा गांव के खेतों मे एक अजगर (Python) ने नीलगाय (Nilgai) के बच्चे को निगल लिया. इसके बाद गांव के लोगों की भीड़ जुट गई ओर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है. अजगर ने नीलगाय के बच्चे को लोगों के सामने ही निगल लिया. उसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने करीब 12 फीट से ज्यादा लंबे अजगर (Python) को बडी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया.