Jaipur news: अधूरी तैयारियों के साथ RPL लीग करवाने उतरा RCA, टीमों की नीलामी का बदला फार्मूला
Aug 19, 2023, 19:28 PM IST
Jaipur news: अधूरी तैयारियों के साथ RPL लीग करवाने उतरा RCA. RCA ने टीमों की नीलामी का फार्मूला बदल दिया है. पहले कंपनियों को RPL की टीमें बेची गई थी. लेकिन अब RCA खुद RPL लीग कराएगा. टीमों को नीलामी में खरीदने वालों को अब स्पॉन्सरशिप देंगे. RPL के खिलाड़ियों को RCA मैच के स्तर पर खुद भुगतान करेगा. लीग के मैचों की संख्या भी घटकर आधे के करीब हो गई है. पहले RPL लीग में 34 मैच होने थे. अब 19 मैच होंगे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-