Rajasthan News : शिक्षक भर्ती लेवल-1 की फाइनल आंसर-की जारी, RSMSSB ने जारी की
May 29, 2023, 19:36 PM IST
REET Mains Level-1 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती लेवल-1 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. परिणाम जारी होने के बाद जारी की गई फाइनल आंसर-की. बता दें हाल ही में लेवल-1 का परिणाम जारी किया था. छात्र आंसर की को बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते है. RSMSSb की साइट से आंसर की को डाउनलोड कर सकते हैं.