राजस्थान में महंगाई से राहत ! अब 80 रूपये में 1 किलोग्राम टमाटर यहां मिलेगा, जल्दी पहुंचे
Jul 18, 2023, 11:29 AM IST
Rajasthan News: केंद्र सरकार जयपुर और कोटा में 80 किलो टमाटर बेच रही है. राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव हैं. अगले साल लोकसभा के चुनाव भी होने हैं. चुनावी साल में महंगाई से राहत दिलाने की कोशिश केंद्र ने की है. बाजार में जहां 160 रुपये किलो तक टमाटर के दाम हैं. वहीं, भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF) ने मोबाइल वैन के जरिए जयपुर और कोटा में टमाटर केवल 80 किलो की आधी कीमत में बेचने की शुरुआत कर दी है. इन वैन पर टमाटर खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.