Bikaner News : राजस्थान में जल संकट से राहत ! इन 10 जिलों में पानी का संकट
May 29, 2023, 11:28 AM IST
Bikaner News : राजस्थान के 10 जिलो के 49 शहर और 294 गाँवो की 1.80 करोड़ लोगो के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान में 30 मई शाम को हरिके बैराज से इंदिरा गांधी नहर में पानी छोड़ा जाएगा. वही पिछले दो महीने से पश्चिमी रेगिस्तान में नहरबंदी चल रही थी. अब पंजाब सरकार ने 30 मई तक पानी छोड़ने के संकेत दिए हैं. हालाँकि अभी भी लोगो को एक सप्ताह तक रोज़ पानी की सप्लाई के लिए इंतज़ार करना होगा. अभी एक दिन छोड़ एक दिन पीने का पानी मिल रहा है. जल संसाधन विभाग नहरबंदी को लेकर समीक्षा कर रहा है.